रामपुर, नवम्बर 22 -- नगर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित वार्षिकोत्सव कुछ हटकर रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कॅरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को बेहतर कॅरियर चुनने की राह सुझाई गई। बच्चों ने एक से एक सुंदर प्रस्तुति दी। जिस पर लोग मोहित हो उठे। पौधरोपण भी किया गया। शुक्रवार को कॉलेज परिसर में वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस मौके पर मंच पर पंख पोर्टल के अंतर्गत कॅरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए सीएचसी अधीक्षक डा. पदम सिंह, विशिष्ट अतिथि पुलिस इंस्पेक्टर जयप्रकाश, पत्रकारिता क्षेत्र से मोहम्मद अबयज खां और चिकित्सा क्षेत्र से डा. अनुज राठौर ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जलित कर किया। इसके बाद बच्चों की ओर से पंख पोर्टल कक्ष में तैयार पंख...