सीवान, जनवरी 31 -- पचरुखी, एक संवाददाता। प्रखंड के एसजीएस पब्लिक स्कूल गोपालपुर का वार्षिकोत्सव गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रमुख तारा देवी, बीडीओ वैभव शुक्ल, सीओ अमित कुमार, एएसआई जितेन्द्र पासवान, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ प्रदीप कुमार सिंह एवं शिक्षक माधव सिंह ने महात्मा गांधी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं कार्यक्रम में मौजूद डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा कि स्कूलों में आयोजित ऐसे कार्यक्रमों से भाग लेने से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है। डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि बच्चों को मन लगा कर पढ़ाई करनी चाहिए। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावे नुक्कड़ नाटक, राष्ट्रीय गीत, भजन आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उसे देख कर दर्शक आनं...