महाराजगंज, फरवरी 17 -- फरेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। चंद्रा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल आंबेडकरनगर आनंदनगर का प्रथम वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मना। बच्चों की प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष रामप्रकाश सिंह ने किया। वार्षिकोत्सव में अन्नया, भूमि, दिव्यज्योति, चांदनी व सपना ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। अर्चना व गरिमा की टीम ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। आराधना, सिद्धार्थ व आयुष की टीम के आहा टमाटर बड़े मजेदार की प्रस्तुति की लोगों ने जमकर सराहना की। श्रेया, शिवांगी, गरिमा व नीलम की टीम के रानी लक्ष्मीबाई नाटक पर खूब तालियां बजीं। मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। शिक्षित समाज ही विकास कर सकता है। कहा कि शिक्षक संस्कारयुक्त व गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध करा रहे ...