मैनपुरी, अप्रैल 19 -- क्षेत्र के औड़न्य पड़रिया स्थित डा. भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में 14 वां वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि प्रोफेसर डा. शशि कपूर, संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रयागराज मौजूद रहीं। विशिष्ट अतिथि डा. पुष्पा कश्यप, पूर्व प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहाबाद आगरा मौजूद रहीं। वार्षिकोत्सव में सर्वोच्च अंक पुरस्कार अंक पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। वहीं अन्य प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल व सर्टिफिकेट द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य डा. एसपी सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने छात्रों से कहा कि अपना लक्ष्य बनाएं व उस पर अमल करें, सफलता जरूर मिलेगी। कार्यक्रम का संचालन जयप्रक...