गाजीपुर, दिसम्बर 11 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सादात में बुधवार को वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा परिषद वाराणसी के पूर्व उप सचिव राम अवतार यादव ने किया। उन्होंने कहा कि छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन यह साबित करता है कि विद्यालय की शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को लेकर काफी मेहनत किया है। विशिष्ट अतिथि चेयरमैन सुमन यादव, प्रिंसपल राजेश कुमार यादव, पूर्व प्रधानाचार्य सूर्यमती और जिला समन्वयक कुश राय ने किताबी ज्ञान के साथ ही व्यवहारिक ज्ञान अर्जित करने का आह्वान किया। शिक्षिका साधना सिंह ने शिक्षा को अपनी मनोवृत्ति में लाने की अपील किया। विद्यालय की मेधावी छात्रा अम्बा प्रजापति, स्वाति, उजाला यादव, अ...