बाराबंकी, फरवरी 14 -- फतेहपुर। कस्बे के पीएम श्री राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों की तालियां बटोरी। वहीं विधायक द्वारा मेधावी छात्राओं को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। गुरुवार को कस्बा फतेहपुर के राजकीय बालिका विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने किया। उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए बोर्ड परीक्षा के दौरान उनके चर्चा का जो कार्य शुरू किया है उससे विद्यार्थियों का मनोबल बढता है। इस दौरान विद्यालय की छात्रा ने बेटी बचाओं बेटी पढाओ, बाल विवाह, दहेज र्प्रथा की लघुनाटिका प्रस्तुत कर लोगो का भावविभोर कर दिया। विद्यालय की मेधावी छात्रा शिल्पी प्रजापति, अंजू यादव, ...