बागपत, जनवरी 24 -- बिनौली। बुढेड़ा के श्री नेहरु स्मारक इंटर कॉलेज में शनिवार को कॉलेज का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित जनपदीय शैक्षिक गोष्ठी में शिक्षाविदों ने शिक्षा के उन्नयन पर चिंतन मंथन किया और साथ ही कॉलेज की खेल प्रतिभाओं को पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्व हिंदू महासंघ शिक्षक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर कृष्ण विश्रुत पाणी ने कहा मनुष्य जीवन में शिक्षा का बहुत महत्त्व हैं। संस्कारयुक्त शिक्षा से ही समाज व राष्ट्र की तरक्की होगी। रालोद नेता जागेश चौधरी ने कहा समाज सृजन में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका हैं। विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित करके सफलता प्राप्त करनी चाहिये। प्रधानाचार्य चौधरी कृष्णपाल सिंह ने कहा छात्र छात्राएं शिक्षा व खेल के क्षेत्र में जनपद और गांव का नाम रोशन क...