कौशाम्बी, फरवरी 25 -- विकास खंड सरसवां के प्राथमिक विद्यालय गोराजू में मंगलवार को वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह व एडीओ अनूप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद प्रधानाध्यापक अनिल सिंह ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसमें नृत्य, संगीत और नाटक सहित कई तरह के कार्यक्रम शामिल रहे। कार्यक्रम में छात्रों की प्रतिभा का प्रदर्शन देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अभिभावक अपने बच्चों का उत्साहवर्धन करते नजर आए। कार्यक्रम के समापन पर छात्रों को पुरस्कार वितरण कर उनका उत्सावर्धन किया गया। संचालन सहायक अध्यापक अद्वितीय ने किया। इस मौके पर शंकुल इंद्रभान सिंह, अध्यक्ष रं...