रुद्रपुर, मई 11 -- रुद्रपुर, संवाददाता। भंजुराम अमर इंटर कॉलेज भूरारानी में चल रहे तीन दिवसीय 48वें वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा वर्षभर में प्राप्त की गई उपलब्धियों के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। रविवार को वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन विधिवत हवन किया गया। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों द्वारा वर्षभर में प्राप्त की गई उपलब्धियों के लिए महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज ने उन्हें सम्मानित किया। मुख्य अतिथि तनु पोपली और डॉ. एचएस पोपली को स्मृति चिह्न भेंट किया गया। पूर्व मुख्य शिक्षा अधिकारी रमेश चन्द्र आर्या ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और विद्यार्थी जीवन में अनुशासन की महत्ता पर प्रकाश डाला। महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव...