मेरठ, दिसम्बर 3 -- दौराला। दिल्ली दून हाइवे पर दशरथपुर स्थित कुसुम पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सोमवार देर रात वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। स्कूल प्रबंधन द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के होनहार विद्यार्थियों और वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। स्कूल की मीडिया प्रभारी ताबिश रिजवी ने बताया कि मुख्यातिथि कृषि विश्वविद्यालय मोदीपुरम के कुलपति डा. केके सिंह ने स्कूल डायरेक्टर चांदवीरसिंह, रीमा तोमर संग दीप जलाकर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डायरेक्टर चांदवीर, रीमा तोमर और प्रधानाचार्य आशीष ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर...