प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 21 -- बंधवा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। बंधवा बाजार स्थित न्यू सेंट जेवियर्स स्कूल में वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रेरणादायी नाटकों की शानदार प्रस्तुति ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसे देखकर अभिभावक और अतिथि भावविभोर हो उठे। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी जलालपुर रमेश चंद्र पटेल ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने का माध्यम नहीं बल्कि जीवन को सही दिशा देने का सशक्त जरिया है। उन्होंने बच्चों में नैतिक मूल्यों, अनुशासन और संस्कारों के विकास पर विशेष जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, सामाजिक विषयों पर आधारित नाटक और मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर खूब ताल...