अलीगढ़, नवम्बर 8 -- वार्षिकोत्सव में मिला जोश और प्रतिभा का संगम अलीगढ़, संवाददाता। मंगलायतन विश्वविद्यालय में आयोजित स्पोर्ट्स कोलोसियम एवं अथर्वा 2025 वार्षिकोत्सव में जोश, उत्साह और प्रतिभा का संगम देखने को मिला। विश्वविद्यालय में चल रही विभिन्न खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं के साथ-साथ विश्वविद्यालय में गठित क्लब्स में से स्टडी क्लब और नेचर्स क्लब से जुड़े विद्यार्थियों ने भी अपने-अपने क्लब से जुड़ी गतिविधियों में प्रतिभाग किया। कार्यक्रमों ने विद्यार्थियों को सहयोग, समन्वय और आत्मविश्वास का नया अनुभव प्रदान किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, वित्त अधिकारी मनोज गुप्ता, डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा, डीन रिसर्च प्रो. रविकांत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...