प्रयागराज, दिसम्बर 22 -- प्रयागराज। श्री नारायण आश्रम बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज शिवकुटी का 47वां स्थापना दिवस समारोह रविवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी व विशिष्ट अतिथि आश्रम की सचिव प्रभा अग्रवाल ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, हास्य नाटिका, नृत्य, भाव प्रसंग, धार्मिक प्रसंग, भक्ति प्रसंग आदि प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। मानस प्रसंग, इंग्लिश प्ले, महिषासुर मर्दीनी नृत्य आदि ने भावविभोर कर दिया। इस मौके पर वर्षपर्यंत हुई प्रतियोगिताओं के विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर संत नीरज, अजीत राय, डॉ. मनोज मिश्रा, प्रबंधक श्रीभगवान पांडेय आदि उपस्थित रहे। अंत में प्रधानाचार्या विभा मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...