शाहजहांपुर, फरवरी 22 -- पुवायां, संवाददाता। पुवायां के मठिया प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव में विद्यालय के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर प्रस्तुतियां दीं। साल भर नियमित विद्यालय आने वाले बच्चों व पूरी यूनीफार्म में विद्यालय आने वाले बच्चों के अभिभावकों को सम्मानित किया गया। विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति व नियमित आना अभिभावकों के सहयोग से ही सम्भव है। प्रधानाध्यापक अमिता शुक्ला व प्रबंध समिति अध्यक्ष ब्रजकिशोर ने अभिभावकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान बीओ कृष्ण कुमार शुक्ला ने सभी अभिभावकों को सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...