मुरादाबाद, फरवरी 16 -- हाईस्कूल एचएन इंटर कालेज फैजुल्ला नगर के वार्षिकोत्सव में छात्र- छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। इस दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। एच एन इंटर कालेज फैजुल्ला नगर में रविवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। समारोह में स्वागत गीत, अलफिजा, शोएब,अमेरा, सना,जोया और माही ने प्रस्तुत कर समा बांध दिया। रिकॉर्डिंग गीत धरती सुनहरी अंबर नीला ,जोया और माही ने प्रस्तुत किया। इस दौरान हाई स्कूल टॉपर नेहा और इंटरमीडिएट टॉपर फिजा सहित मेधावी एवं टॉपर छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर अजय प्रताप, युवा व्यापारी शहादत अली और नाखून करके पूर्व प्रधान मोहम्मद हुसैन उर्फ लल्ला, अभय प्रताप ने शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित और पुरस्कृत किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ठाकुर अजय प्रत...