रुद्रपुर, मार्च 4 -- खटीमा, संवाददाता। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चकरपुर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि खटीमा पालिकाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मंगलवार को आयोजित वार्षिकोत्सव में बच्चों ने वंदना व स्वागत गीत कर अतिथियों का स्वागत किया। पालिकाध्यक्ष जोशी ने कहा कि बच्चे देश की रीढ़ होते हैं। बच्चों को संस्कारवान शिक्षा देना गुरुजनों व माता-पिता का कर्तव्य होता है। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों को संस्कारवान शिक्षा देने की बात कही। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नाटक आकर्षण का केंद्र रहा। प्रधानाचार्य निर्मल चंद ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। अध्यक्षता व्यवस्थाप...