अल्मोड़ा, फरवरी 23 -- चौखुटिया, संवाददाता। वीर शिवा स्कूल में रविवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बच्चों की ओर से रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। वहीं, मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। रविवार को वीरशिवा स्कूल के परिसर में वार्षिक उत्सव का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष रेवती देवी, थानाध्यक्ष सतीश कापड़ी, अनिल शाही, स्कूल संस्थापक निरुपमा भट्ट, अध्यक्ष चेयरपर्सन तिलक राज तलवार, अध्यक्ष निरूपेंद्र तलवार, मुस्कान तलवार, स्कूल की अकेदमिक डायरेक्टर दीपिका विल्सन व प्रधानाचार्या शारदा सूद ने किया। बच्चों की ओर से सब्जियों की उपयोगिता वह महत्व पर वेजिटेबल डांस, फोन से होने वाली हानि पर मोबाइल एक्ट नृत्य आदि की प्रस्तुति दी। राजस्थान संस्कृति व पंजाबी नृत्य भांगड़ा, गिद्दा प्रस्तुत किया। वहीं, बेटियों की शि...