मुरादाबाद, मार्च 18 -- प्राथमिक विद्यालय उमरी के प्रांगण में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। अतिथि डीसी सामुदायिक सहभागिता अमित कुमार सिंह व एसआरजी ऋतु त्यागी रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत डीसी अमित कुमार सिंह ने आउट ऑफ स्कूल बच्चों को शिक्षा की धारा से जोड़ने पर प्रकाश डाला। साथ ही ऋतु त्यागी ने एक अप्रैल से नए सत्र में 6 वर्ष पूरे कर चुके बच्चों के प्रवेश कराने को लेकर अभिभावकों को प्रेरित किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले तथा शिक्षा में अग्रणी सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा अच्छी उपस्थिति वाले बच्चों के अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी वेगीश सिंह गोयल ने की। इस दौरान सभी अतिथियों का स्वागत प्रधानाध्यापक कुलदीप सिंह पवार ने ...