उरई, दिसम्बर 7 -- उरई। पिया मवई स्थित पंडित एमपी अवस्थी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक गीत और नृत्य पर अपनी आकर्षक प्रस्तुतियों से खूब धमाल मचाया। वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि बेहतर शिक्षा देकर बच्चों को संस्कारवान बनाए। आज बच्चे हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे हैं। छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, लुंगी डांस, सोलो सांग, चंदा चमके, फनी गर्ल्स डांस आदि की बेहतरीन प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों को मुग्ध कर दिया। विद्यालय के प्रबंधक शोभित अवस्थी ने वार्षिक रिपोर्ट अभिभावकों के सामने रखी और मेधावियों को सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को विश्वस्तरीय ...