मैनपुरी, नवम्बर 23 -- क्षेत्र के जोगा मोड़ स्थित शीला देवी उत्तर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सामाजिक संदेशों से भरपूर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। विद्यालय प्रबंधक संजीव एटम ने विद्यालय की प्रगति व छात्रों की उपलब्धियों को अभिभावकों के समक्ष रखा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जनता महाविद्यालय औरैया के प्रोफेसर शिवचरण त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डा. पंकज कटियार व सर्जन नीरज त्रिपाठी ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कप्तान सिंह व संचालक सीता यादव ने किया। इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले डेढ़ सैकड़ा से अधिक छात्र -छात्राओं को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...