जौनपुर, अप्रैल 18 -- सुइथाकला, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के द चाईल्ड वर्ल्ड स्कूल भैसौली का वार्षिकोत्सव गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने बच्चों के कार्यक्रम की सराहना की। मेधावियों को सम्मानित किया किया। विधायक ने कहा कि हर अभिभावक को चाहिए की अपने बेटे व बेटी को शिक्षा जरूर दिलवाए। उन्होंने कहा कि कान्वेंट स्कूल वहीं ठीक चल रहे हैं जहां के प्रबंधक और शिक्षक पूरी मेहनत से बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं। विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि शिक्षा समाज का वह दर्पण है। जिसमें बच्चों का भविष्य हरदम दिखाई देता है। अभिभावकों को चाहिए कि अपने बच्चों को शिक्षा देने में पीछे न रहें। उन्होंने कहा कि एक रोटी कम खाइए लेकि...