नोएडा, दिसम्बर 7 -- ग्रेटर नोएडा स्थित गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के सभागार में शनिवार को मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव 'आरोहण' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और ईश-वंदना से किया गया। स्कूल बैंड और कॉयर ग्रुप की प्रस्तुतियों और छोटे बच्चों के नृत्य और रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोहा। आयोजव के दौरान वार्षिक रिपोर्ट में विद्यालय की उपलब्धियों को साझा किया गया। अंत में स्कुल की प्रधानाचार्या निंदिया साकेत ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि अभिनेत्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता आरुषि निशंक, विशिष्ट अतिथि कॉमनवेल्थ गेम्स स्वर्ण पदक विजेता जिन्नी गोगिया चुग और आरजे राहुल माकिन कार्यक्रम में शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...