रामपुर, दिसम्बर 12 -- माउंट लिट्रा जी स्कूल रामपुर एवं किड्जी खंडेलवाल पब्लिक स्कूल रामपुर द्वारा वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। विद्यालय में सजे रंग-बिरंगे मंच ने पूरे समारोह को उत्सवमय बनाया और अभिभावकों-अतिथियों की उपस्थिति ने बच्चों के उत्साह को अनेक गुना बढ़ा दिया। उत्सव का शुभारंभ विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक वंदना से हुआ, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक और संस्कारित बना दिया। इसके पश्चात शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत ऊर्जावान जी एंथम ने दर्शकों में नया जोश और उत्साह भर दिया। इसके बाद एक के बाद एक आकर्षक व मनोहारी प्रस्तुतियों ने मंच को जीवंत कर दिया। इनमें डिस्कनेक्टेड सोल्स, शुभ आरंभ, आर्मी, रिदम ऑफ राजपूताना, अंगार-द एज ऑफ वॉरियर्स, ड्रीमर्स, सागा ऑफ टाइम, रेट्रो मेट्रो, मॉक पार्लियामेंट, व्हिस्पर इन द डार्क, तथा ग्रैंड फिना...