एटा, दिसम्बर 8 -- रविवार को बचपन प्ले स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष डा. दिनेश वशिष्ठ, सरस्वती विद्या मंदिर अध्यक्ष वीरेंद्र वार्ष्णेय, प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता, प्रबंधक अतुल राठी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने भाषण एवं नृत्य के कार्यक्रम में आयोजित हुए। बच्चों ने अपने कार्यक्रमों से अभिभावकों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रमों से अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम में बचपन स्कूल का स्टाफ, डायरेक्टर अनिमेष प्रताप सिंह, प्रिंसिपल सेजल सिंह, काउंसलर आर्यन प्रताप सिंह, रेनू सिंह एवं समस्त अभिभावकगण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...