कानपुर, दिसम्बर 19 -- आर्चीज एजुकेशन सेंटर, श्याम नगर का वार्षिक और सांस्कृतिक आयोजन झंकार 2025 शुक्रवार को लाजपत भवन सभागार में हुआ। मुख्य अतिथि एसडीएम विवेक मिश्रा और उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव पाठक ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्ले ग्रुप और नर्सरी के बच्चों की नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। विद्यालय के प्रबंधक मयंक बाजपेई और निजेशक ओशमी बाजपेई ने कहा कि सांस्कृतिक जुड़ाव के माध्यम से ही बच्चों में अनुशासन, जीवन मूल्य और संस्कारों की कल्पना की जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...