मुरादाबाद, अप्रैल 6 -- सीएनएस एकेडमी कुचावली में 14वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा फुलसंदे वालों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा विधायक ठाकुर रामवीर सिंह रहे। सीएनएस एकेडमी समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत और अग्रणी रहा है। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. केके मिश्रा ने बच्चों की प्रतिभाओं की सराहना की। विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रियंका सिंह ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। स्कूल के चेयरमैन सुंदर सिंह ने कहा कि चाहे शिक्षा की बात हो या स्पोर्ट्स की, परीक्षाफल की बात हो या अनुशासन की, सीएनएस हर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ रहा है। कार्यक्रम में अव्वल बच्चों को मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर वीर सिंह, मनोज चौधरी, ऋषिपाल सिं...