प्रयागराज, जनवरी 4 -- सेंट कोलंबस ग्रुप ऑफ स्कूल के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव 'मंशा' के तहत दूसरे दिन शनिवार को बेली ब्रांच का कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति जस्टिस बीके नारायण और विशिष्ट अतिथि विद्यालय की प्रबंध समिति की अध्यक्ष शशि तिवारी ने उद्घाटन किया। बच्चों ने नृत्य, गीत, नाटक आदि के कई सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किए। परी, जागृति, श्रद्धा, कुमुद, तनवी, पर्व, वैष्णवी, प्राची, सची, अदीबा, भूमि, सौम्या, दिव्यांश, श्रेयांश, आदित्य, लक्ष्य, दक्ष, आराध्या, राशि, अक्षिता, कुमुद, आकृति, जहीन, सनाया, जैन, नक्षिता, अर्पिता, नाविका, इकरा, हर्षित, उमर, पलक, उन्नति, रुद्र, अब्दुल, प्रियांशी, अजमत, आशुतोष, एकता, प्रियांशी, सुरभि, अनन्या, आराध्या, निलिशा, वैष्णवी, आरव, आर्यन, अयान, मायरा, अंश, अंशुल आदि ने प्रतिभा...