पीलीभीत, फरवरी 23 -- न्यूरिया। मदर ज़ुबैदा हायर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को वार्षिकोत्सव धरोहर में भाग लेने वाले प्रतिभागी छात्रों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को शील्ड्स और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 17 फरवरी को विद्यालय में वार्षिकोत्सव के साथ विज्ञान प्रदर्शनी एवं आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। इसमें छात्रों ने विज्ञान से जुड़े कई उपयोगी मॉडल बनाए। वहीं घर में बेकार पड़ी वस्तुओं का उपयोग कर क्रिएटिव आर्ट एंड क्राफ्ट के नमूने प्रस्तुत किए। छात्रों ने अपने बनाए हुए मॉडल को अभिभावकों और अन्य विद्यालयों के शिक्षकों को विस्तार से समझाया, जिन्हे मुख्य अतिथि थाना अध्यक्ष रूपा बिष्ट ने खूब सराहा। प्रधानाचार्य मोहम्मद इरफान ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शिक्षा के...