अलीगढ़, सितम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। केशव सेवा धाम समिति के वार्षिकोत्सव को भव्य रूप देने के लिए पूरी टीम जुट गई है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक और समिति के पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को कार्यकम अध्यक्ष सुभाष लिटिल के आगरा रोड स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई। आरएसएस के विभाग प्रचारक गोविंद ने सभी व्यवस्थाओं की बारीकी से जानकारी की। उन्होंने कहा कि वार्षिकोत्सव की तैयारियों में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। अपनी व्यवस्थाओं को समयबद्ध पूर्ण करना है। समारोह के माध्यम से हमें कुशल प्रबंधन का भी संदेश देना है। कार्यक्रम संयोजक जय प्रकाश सारस्वत ने कहा कि समारोह में पूर्वोत्तर राज्यों के बच्चे जो विविध छटा बिखरते हैं, उसे हमें समाज के प्रत्येक वर्ग तक ले जाना है, जिससे समाज जान सके कि आरएसएस देश के लिए कितना महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। अतिथियों के...