विकासनगर, दिसम्बर 22 -- बाबूगढ़ स्थित सेंट पॉल कॉन्वेंट स्कूल में सोमवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति और भारतीय संस्कृति से जुड़ी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। नर्सरी के नौनिहालों ने 'देखो इन्हें ये हैं ओस की बूंदें, पत्तों की गोद में आसमां से कूदें..., अंगड़ाई ले फिर करवट बदलकर, नाजुक से मोती हंस दें फिसलकर, खो न जाएं ये तारे ज़मीन पर..., टन टन टन सुनो घंटी बजी स्कूल की, चलो स्कूल तुमको पुकारे, पल पल पल रोशनी जो मिली स्कूल की, जगमगाओगे तुम बनके तारे..., जैसी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रवक्ता सुजाता पॉल ने किया। उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया। कहा कि बच्चों के अंकों से अधिक उनके नैतिक मूल्यों और कौशल विकास पर ध्यान ...