मुजफ्फर नगर, फरवरी 16 -- मदर्स प्राइड स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, प्रधानाचार्या मीनाक्षी मित्तल, अंकिता बिंदल, डा. शिल्पी जैन, वैशाली खोसला आदि ने संयुक्त रूप से किया। शुरूआत में गणेश वंदना और स्वागत नृत्य के बाद, छात्रों ने महाकुंभ पर एक शानदार प्रस्तुति दी गई। इस नृत्य नाटिका के माध्यम से कुंभ मेले के ऐतिहासिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को दर्शाया गया। बच्चों ने कुंभ मेले की पवित्रता, उसकी परंपराओं और श्रद्धालुओं की आस्था को अपने नृत्य के माध्यम से जीवंत कर दिया। इस प्रस्तुति ने दर्शकों को भारतीय संस्कृति की गहराइयों से परिचित कराया और खूब सराहना बटोरी। डिस्को थीम डां...