पीलीभीत, फरवरी 17 -- एचआरपी डिग्री कॉलेज में सोमवार को एचआरपी किड्स वैली इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में पांचवां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। शुभारंभ चेयरमेन मुकेश गुप्ता, डॉ अनूप बेरी, आशीष गुप्ता, डॉ निमिषा बेरी सहित डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ़ वंदना शर्मा और किड्स वैली इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या डा नीतू सिंह ने संयुक्त रूप से किया। अतिथियों में राजेश गुप्ता, ईशांत गुप्ता, राजेश तिवारी, डॉ़ संध्या तिवारी, डॉ़ अश्विनी गुप्ता, डॉ़ विनीता गुप्ता, अनूप अग्रवाल, नोवेल शुगर मिल के राकेश अग्रवाल,अजय सक्सेना प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज पौटा कला, बृजेश गंगवार का स्वागत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में डिग्री कालेज की छात्राओं ने योगा डांस, जुंबा डांस, ब्राजील योगा डांस और हरियाणवी डांस राधा कृष्ण नृत्य की प्रस्...