पौड़ी, नवम्बर 30 -- भातखंडे हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय पौड़ी के वार्षिकोत्सव में कला, संगीत और वाद्य प्रस्तुति का सुंदर संगम देखने को मिला। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रशिक्षणरत बाल कलाकारों ने तबला, हारमोनियम, तानपूरा और गायन प्रस्तुतियों के माध्यम से हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की विविध छटाएं बिखेरीं। छात्रों की लय, ताल व सुरों की सटीक पकड़ ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। रविवार को प्रेक्षागृह में आयोजित वार्षिकोत्सव में नन्हें कलाकारों ने राग-रागिनियों की सुगंध, तबला के बोलों और वीणा के मधुर तारों से ऐसा वातावरण बनाया कि हॉल तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम में तबला वादन प्रस्तुतियों ने बेहद प्रभाव छोड़ा, जहां विद्यार्थियों ने धमार, तीनताल और किशोर भावों में तालों का विस्तार प्रस्तुत किया। हारमोनियम पर राग आधारित धुनों ने वातावरण...