वाराणसी, दिसम्बर 8 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुबाग स्थित गुरुनानक इंग्लिश मीडियम स्कूल में सोमवार को वार्षिकोत्सव और वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया। बच्चों ने विभिन्न प्रस्तुतियों में आत्मनिर्भर भारत का संदेश दिया। समारोह की मुख्य अतिथि निदेशक जगजीत कौर रहीं। मशाल प्रज्ज्वलन, मार्चपास्ट औैर बैंड की धुन पर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों ने जूनियर और सीनियर वर्ग में पिरामिड, ड्रिल, रिले रेस, रस्साकशी सहित अन्य खेलों में शानदार प्रदर्शन और टीमवर्क का परिचय दिया। मुख्य अतिथि ने सभी बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि स्पोर्ट्स डे केवल मेडल जीतना नहीं बल्कि खेल भावना, टीमवर्क, धैर्य, लगातार प्रयास और स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा को सीखना है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीलू कौर ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। गुरुनानक खालसा ...