संतकबीरनगर, फरवरी 27 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। आरपी इंटरनेशनल एकेडमी महुली में भव्य तरीके से वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में देश भक्ति और महाकुंभ परम्परा की झलक देखने को मिली। क्लासिक नृत्य के साथ विभिन्न ड्रेस से सुज्जित बच्चों के प्रदर्शन देखकर लोगो ने तालिया बजाकर उत्साहवर्धन किया। समारोह में अतिथिगणों को स्मृति चिह्न और शाल भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार हरेराम यादव को स्काउट बैंड टीम द्वारा धुन और पुष्प वर्षा करके कार्यक्रम स्थल तक ले आया गया। इसके बाद विद्यालय के एमडी और अतिथिगणों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज हुआ। मंच से बच्चों द्वारा जहां महाकुंभ की छटा बिखेरी गई वहीं देश भक्ति का जज्बा पेश करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम देख हर किसी ...