लखीमपुरखीरी, फरवरी 24 -- ममरी,संवाददाता। ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव के दौरान बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम पेश किए।मेधावियों को सम्मानित भी किया गया। सांसद उत्कर्ष वर्मा ने कहा कि सुसंस्कारित शिक्षा से ही भावी समाज को बेहतर बनाया जा सकता है। ग्राम धिरावां स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल में आयोजित दिव्य और भव्य वार्षिकोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि खीरी लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद उत्कर्ष वर्मा मधुर ने कहा कि बेहतर शिक्षा से बच्चों का ज्ञान अर्जन होता है। वह विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए पारंगत होते हैं। शिक्षित व्यक्ति ज्ञान विज्ञान कंप्यूटर के क्षेत्र में पारंगत होकर जीवन में आने वाली तमाम चुनौतियों से मुकाबला कर सकता है। इसलिए सर्व समाज के लोगों को बच्चों को उच्च शिक्षित बनाने का संकल्प लेकर आगे आना ...