प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 3 -- सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। वसंत पंचमी के मौके पर सोमवार को सांगीपुर स्थित चंद्रशेखर मिश्र इंटर कॉलेज लखनपुर सूर व वेनी माधव इंटर कॉलेज सिलौधी में वार्षिकोत्सव हुआ। शैक्षिक समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने विधायक निधि से दोनों कॉलेजों में शैक्षणिक कक्ष निर्माण के लिए दो-दो लाख रुपये और एक-एक सोलर लाइट देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि रामपुरखास में शैक्षिक ढांचे को मजबूती देने के लिए वह सदैव तत्पर रहेगी। हाईस्कूल के छात्र आयुष तिवारी व इंटर की छात्रा अंजू उपाध्याय को लैपटॉप देकर सम्मानित किया। चन्द्रशेखर मिश्र इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का संयोजन प्रबन्धक अजीत मिश्र व वेनी माधव इंटर कॉलेज में प्रबन्धक प्रवीण त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमु...