फिरोजाबाद, नवम्बर 9 -- टूंडला। क्राइस्ट द किंग इंटर कॉलेज की प्राइमरी शाखा में विद्यालय के वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि आगरा महाधर्म प्रांत के महाधर्माध्यक्ष एवं विद्यालय चेयरमैन डॉ. राफी मंजलि एवं विशिष्ट अतिथि एसडीएम हाथरस प्रज्ञा यादव ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं द्वारा हमारे देश की अनेकता में एकता का अति सुंदर चित्रण किया गया, जो इस विद्यालय की विशेषता है। विद्यालय के पिछले सत्र कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय में अपनी सेवा के 25 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्कूल प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य ने सत्र 2024-25 की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि उपल...