उत्तरकाशी, दिसम्बर 14 -- विकासखण्ड के गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर जखोल के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। छात्रों की प्रस्तुतियों पर दर्शक मंत्रमुग्ध हुए। आयोजित वार्षिकोत्सव का पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के साथ ही उन्हें संस्कारवान बनाने में विद्यालय प्रबंधन एवं मां-बाप की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। छात्रों को नशे से दूर रहकर जीवन के लक्ष्यों को हासिल करने की प्रेरणा दी। विद्यालय की छात्राओं ने अतिथि के सत्कार में स्वागत गीत पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस...