पौड़ी, नवम्बर 1 -- हिल्स इंटर नेशनल स्कूल के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव रेन्बो का आगाज हो गया है। वार्षिकोत्सव के पहले दिन नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर दर्शकों की जमकर वाहवाही बटोरी। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शनिवार को संस्कृति भवन प्रेक्षागृह में आयोजित वार्षिकोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि राठ महाविद्यालय पैठाणी के प्राचार्य डा. जितेंद्र नेगी ने किया। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रशासन और अभिभावकों को बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष रूप से फोकस करना होगा। वर्तमान में बच्चें छोटी-सी असफलता पर तनावग्रस्त हो रहे हैं। एकल परिवार, मोबाइल का बढ़ता उपयोग, बच्चों में एकाकीपन सहित अनेक कारण इसके जिम्मेदार हैं। उन्होंने बच्चों को उदाहरण स...