गंगापार, फरवरी 14 -- करछना, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के खेक्सा स्थित डीएनएम कांवेट पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच शुक्रवार को धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इसके बाद विद्यालय के बच्चों की ओर से सरस्वती वंदना, स्वागत गान, देश भक्तिगीत, कृष्ण गीत, लोकगीत, दहेज गीत, कौव्वाली, नाटक, प्रहसन आदि की प्रस्तुतियां करके खूब वाहवाही लूटी। समारोह के दौरान श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता के मिलन की सुंदर झांकी निकाली गई। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि निर्वतमान विधानसभा प्रत्याशी अरविंद कुमार भामें शुक्ल रहे। कवि संतोष शुक्ल समर्थ ने संस्कार परक काव्य पाठ की प्रस्तुति ...