मैनपुरी, जनवरी 14 -- क्षेत्र के गांव नगला हार स्थित स्व. रघुवीर सिंह राजकीय इंटर कॉलेज में बुधवार को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीआईओएस सतीश कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। वार्षिकोत्सव में कक्षा छह से 12वीं तक के छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गीत, नाटक और देश भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में अभिभावकों और अतिथियों ने बच्चों के आत्मविश्वास और रचनात्मकता की सराहना की। डीआईओएस सतीश कुमार ने छात्रों की सराहना करते कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शिक्षा के साथ साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भागीदारी से बच्...