देहरादून, नवम्बर 13 -- महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर इंटर कालेज में विद्यालय की मार्ग दर्शक एवं प्रेरणा स्रोत मां सर्वेश्वरी के जन्मोत्सव को विद्यालय के वार्षिकोत्सव के रूप में मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. मनोज रयाल, मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी प्रबंध समिति के पदाधिकारियों एवं गुजरात से पहुंचे महात्मा योगेश्वर, मां सर्वेश्वरी के भक्तों ने दीप प्रज्ज्वलित कर व पुष्प अर्चन कर किया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। मां सर्वेश्वरी का जीवन परिचय प्रेरक प्रसंग, शारीरिक एवं योग प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रधानाचार्य डा. मनोज रयाल ने कहा कि महात्मा योगेश्वर...