चमोली, मई 17 -- पीएम श्री राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज का वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। इस अवसर पर शिक्षा, संस्कृति, नवाचार एवं सामाजिक समर्पण के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। साथ ही छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज ग्वाड़ देवलधार के वार्षिकोत्सव और सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डाक्टर धन सिंह रावत रहे। उन्होंने वार्षिकोत्सव और प्रतिभा सम्मान समारोह में शिक्षा को जीवन का प्रकाश पुंज बताया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डाक्टर धन सिंह ने विध्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमन रावत ने वर्ष भर की प्रगति की आख्या प्रस्तुत की। वि...