उत्तरकाशी, नवम्बर 1 -- एंजल्स इंटरनेशनल एकेडमी मातली में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली, जौनसारी, हिमाचली, पंजाबी आदि गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। एंजल्स इंटरनेशनल एकेडमी परिसर मातली में गत शु्क्रवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिपं अध्यक्ष रमेश चौहान ने किया। इस मौके पर उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों पर हर्ष व्यक्त किया तथा हाईस्कूल की मान्यता के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में सहयोग करने हेतु आश्वासन दिया। निदेशक डॉ. अनिल नौटियाल ने कहा कि विद्यालय पंच पदीय शिक्षण व्यवस्था, भारतीय शाश्वत जीवन मूल्यों तथा तकनीकी के आधुनिकतम सीखने सिखाने की प्रक्रियाओं में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इस मौके पर छात्रों ने सरस्वती वंदना के साथ गढ़वाली, जौनसारी, हिमाच...