उत्तरकाशी, नवम्बर 15 -- आदि शंकरा चार्य शिक्षण संस्थान का वाषिकोत्सव कार्यक्रम में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मन मोहक प्रस्तुती दी। इस मौके पर कार्यक्रम में बतौर मुचयतिथि शामिल हुए जिपं अध्यक्ष रमेश चौहान ने विद्यालय के छात्रों द्वरा दी गई प्रस्तुति की सराहना की और विद्यालय के सर्वागीण विकास के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिया। आद्य शंकरा चार्य शिक्षण संस्थान जोशियाड़ा उत्तरकाशी का वार्षिकोत्सव शुक्रवार देर सांय को विधिवत रूप से संपंन हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान व प्रमुख भटवाड़ी ममता पंवार ने किया। इसके बाद सरस्वती वंदना के साथ छात्रों ने कार्यक्रम की शुरूआत की। वहीं इसके बाद गढ़वाली, जौनपुरी, कुमांऊनी हिमाचली आदि गीतों पर लोकनृत्य एवं नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। इस अव...