नैनीताल, नवम्बर 20 -- नैनीताल। विशप शॉ इंटर कॉलेज का गुरुवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक नृत्य, नाटक, देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन प्रतिभा निखारने और आत्मविश्वास बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की शिक्षा एवं सांस्कृतिक उन्नति के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी प्रशंसा की। यहां विद्यालय प्रबंधक नीलम दानी, प्रधानाचार्य वीना मैसी रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...