उत्तरकाशी, फरवरी 23 -- ऐजंल्स एकेडमी चिन्यालीसौड़ में रविवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली और जौनसारी गीतों पर अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए और पंडाल में बैठे दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। रविवार को ऐंजल्स एकेडमी में आयेाजित वार्षिकोत्सव का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण एवं नगर पालिकाध्यक्ष मनोज कोहली ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर बिजल्वाण ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की प्रतिभा पहचानकर निखारने का दायित्व शिक्षण संस्थान व अभिभावकों का है। कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य है। जनता जितनी ज्यादा साक्षर होगी, देश व समाज उतना ही विकास करेगा। वहीं इस मौके पर विद्यालय के छात्रों ने पंजाबी, राजस्थानी, कुमाऊंनी ,गढ़वाली गीतों पर अपने सांस्कृत...