विकासनगर, नवम्बर 25 -- सेंट पॉल कॉन्वेंट स्कूल में मंगलवार को आयोजित वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने सामूहिक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। प्राइमरी कक्षाओं के छात्रों ने स्वच्छता से संबंधित सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं। छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली, कुमाउनी, जौनसारी के साथ ही पंजाबी, हिमाचली लोक नृत्य प्रस्तुत कर लोक संस्कृति की छठा बिखेरी। इस दौरान विद्यालय ने नए ऑडिटोरियम का लोकार्पण भी किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि फादर जेसू ने कहा कि छात्र-छात्राओं को अनुशासन में रहकर राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान देना चाहिए। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को अधिक लगन के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। समारोह की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष धीरज बॉबी नौटियाल ने की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत गीत संगीत के साथ ही समसामयिक विषयो...