बरेली, फरवरी 3 -- फतेहगंज पश्चिमी, संवाददाता। श्री गुरु हरिकृपा इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति दी। जूनियर छात्रों ने सीनियरर्स को विदाई दी। कॉलेज प्रबंधन ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। कस्बा के श्री गुरु हरिकृपा इंटर कॉलेज में रविवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि विधायक डा. डीसी वर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कॉलेज के अध्यक्ष राम बाबू मिश्रा एवं प्रधानाचार्य राजीव मिश्रा ने अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं सियाराम एवं राधारानी के नाटक प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। विधायक एवं कॉलेज अध्यक्ष, प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ने मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया। जूनियर छात्रों ने सीनियर्स को विदाई दी। लक्ष्मण स्वरूप शर्मा के संचालन में हुए कार्यक...